कुल्लू(बंजार). 144 बीयर की बोतलों से भरी बोलेरो गाड़ी को बंजार पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने वाहनों की जांच के दौरान एक बोलेरो गाड़ी को रोका. जांच के दौरान इसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही बीयर की 144 बोतलें बरामद की गईं. एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि इन बीयर की बोतलों को चेत राम नामक व्यक्ति ले जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है.