लाहौल स्पीति. लाहौल स्पीति के दारचा में पुलिस ने गाड़ी में अवैध रूप से ले जा रहे 161 किलो सिंगू जीरा की बोरियों को बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति के दारचा में पुलिस का दल वाहनों की जांच कर रहा था. उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी एचपी 42 बी 4700 आई. पुलिस ने जब उसे जांच के लिए रोक लिया.
गाड़ी की ली गयी तलाशी
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ बोरियों में जीरा भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने जब सम्बधित दस्तावेज मांगे तो चालक व साथ बैठ व्यक्ति उसे दिखा नही पाए. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चालक लोबजंग छोपल निवासी कोलोंग तथा रिगजिन निवासी कारगिल को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर लिया है.