कुल्लू. यूपी के प्रतापगढ़ में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी के खुलासे के बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल में पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने डेरा डाल दिया है. पुलिस क्षेत्र के होटलों और इजरायलियों की रिहायशों सहित घाटी में जगह-जगह दबिश दे रही है.
कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम की कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू हो गई थी, जिन्होंने पहले घाटी के जाकर कई जगह तलाशी अभियान शुरू किया. उसके बाद कसोल, कटागला सहित मणिकर्ण में भी पुलिस की टीम ने दबिश दी और छानबीन शुरू कर दी है.
इस टीम ने मणिकर्ण बाजार में भी गई और यहां घूमने वाले संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं. गौर रहे कि पिछले दिनों यूपी के प्रतापगढ़ में एनआईए व यूपी एंटी टेरोरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने लश्कर के संदिग्ध आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लश्कर के आतंकी ने लखनऊ में हुई पूछताछ में खुलासा किया था कि वह हिमाचल प्रदेश के कसोल में इजरायलियों की रिहायश की रेकी कर चुका है. लिहाजा, ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.
घाटी में हर संदिग्ध पर नजर
प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने लश्कर के आतंकी शोख अब्दुल नईम के कसोल आने की बात का खुलासा करने को लेकर साक्ष्य जुटाने के लिए कसोल में डोरा डाल दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम भी कसोल के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है, जबकि प्रदेश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई है, जबकि दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी इसको लेकर किसी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि हालांकि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के कसोल से कनेक्शन को लेकर उनके पास कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी जो पहलु सामने आ रहा है, उसकी जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस टीम कसोल और अन्य स्थानों में पहुंची है.