बिलासपुर. बीते बुधवार को स्वारघाट पुलिस ने चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर गश्त के दौरान एक ट्रक के टायर चुराते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारी रात के समय कैंची मोड़ की तरफ गश्त पर जा रहे थे.
तभी स्वारघाट के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे मोड़ पर एक ट्रक, सड़क पर खड़ा था. पुलिस ने जब बस चालक को ट्रक साइड में खड़ा करने को कहा और ट्रक की दूसरी तरफ गए तो पुलिस उधर का मंजर देखकर हैरान रह गयी. खड़े ट्रक में दो लोग मोड़ पर कई दिनों से लावारिस खड़े टिप्पर के टायर खोल कर अपनी गाड़ी में रख रहे थे. पुलिस ने दोनों को ट्रक के टायर चोरी करते हुए सुरेश कुमार पुत्र योगेश ठाकुर निवासी नमहोल तथा नरेश कुमार पुत्र रत्ती राम निवासी काथला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
दोषी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अनिल शर्मा ने बताया कि स्वारघाट पुलिस थाना के कर्मचारियों ने बुधवार रात को गश्त के दौरान दो लोगों को टायर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगमी कार्यवाही शुरू कर दी है. उसके बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
मालूम हो कि इन दिनों स्वारघाट क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर स्वारघाट पुलिस मुस्तैद दिख रही है. कुछ दिन पहले ही स्वारघाट बाजार से मोबाईल चोरी का मामला, काथला गांव से बाइक चोरी मामले को शीघ्र ही हल करने में सफलता हासिल की है. अब गश्त के दौरान टायर चोर रंगे हाथों पकड़ा है.
लोग कर रहे हैं प्रशंसा
मालूम हो कि स्वारघाट में पहले भी गाड़ियों के टायर व तेल चुराने की वारदातें हुई है. लेकिन पुलिस अब तक किसी को नहीं पकड़ सकी थी. पुलिस ने अब दो व्यक्तियों को टायर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. शायद अब टायर व तेल चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा. पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र के लोग प्रसंशा कर रहे है.