शिमला. पुलिस ने लोगों को नशे से बचाने के लिये एक अभियान की शुरुआत की है. शिमला की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने जिले के सभी पुलिस थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को थाना व चौकी परिसर के आस-पास तथा अन्य सभी क्षेत्रों में उगे भांग के पौधों को उखाड़ने का आदेश दिया है. पुलिस, युवाओं व बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए उन्हें जागरूक भी करेगी.
इस मुहिम में पुलिस स्थानीय ग्राम पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों का सहयोग लेगी. सौम्या ने इस अभियान की रिपोर्ट हर दिन देने के लिये कहा है. पुलिस को ये भी निर्देश दिये गये हैं कि हर प्रकार के नशे के बारे में तथ्य एकत्रित करें. जो भी इस तरह के कारोबार में शामिल हैं उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करें.
सौम्या ने कहा कि नशा करने से इंसान का स्वास्थ्य खराब होता है और मानसिक रूप से भी वह अस्वस्थ हो जाता है. नशा समाज और आम आदमी के व्यक्तित्व पर भी विपरीत प्रभाव डालता है. यह हम सभी का दायित्व है कि विभिन्न प्रकार के नशे से छुटकारे के लिए सदैव काम करते रहें और समाज को स्वच्छ एवभंबंग स्वस्थ रखें.