नई दिल्ली. कोई भी राज्य में चुनाव होने से पहले किसी न किसी नेता का कोई टेप या सेक्स सीडी वायरल हो जाना आम बात है. मजे की बात यह भी है कि हर बार सामने आई सीडी की सच्चाई शायद ही कभी सामने आ पाई हो. चुनावी मौसम में यह जिन्न बाहर आता है. बाद में खुद ही वापस बोतल में बंद हो जाता है.
हम आपको बताएगें नेताओं के बारे में जो अब तक इस स्कैंडल में अपना नाम शामिल कर चुके हैं. हमें इसके लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है, दो दिन पहले ही गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का एक लड़की के साथ सेक्स सीडी आजकल सोशल मीडिया, समाचार चैनलों पर खूब चर्चा बटौर रही है. यह सीडी गुजरती चैनलों पर दिखाई गयी है. सूत्रों की माने तो यह सीडी इसी साल मई महीने में शूट की गयी है.
पहली बार नहीं हुआ किसी नेता का सीडी वायरल
यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता या पत्रकार की सीडी वायरल हुई है. पिछले महीने ही यानी अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के घर पर 500 सीडी और 2 लाख कैश मिला था. इस मामले में रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ के बड़े नेता की सीडी से जुड़ा बताया गया.
हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके गोपाल कांडा के जबरदस्ती पीछा करने से तंग आकर एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. बता दें गीतिका ने पांच अगस्त 2012 को खुदकुशी की थी. उनका शव अशोक विहार स्थित घर पर पंखे से लटका हुआ पाया गया था. सुसाइड नोट में गीतिका ने कथित रूप से गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम लिया था.
साल 2009 की बात है आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त (एनडी) तिवारी की तेलुगु टीवी पर अचानक से एक सेक्स सीडी दिखाई गयी, जिसमें वह तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गये थे. इस सीडी के वायरल होने के बाद पूरे देश की राजनीति में भूचाल आ गया था. इसके बाद एनडी तिवारी ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि सीडी कांड को उन्होंने अपने खिलाफ विरोधियों की साजिश बताया था.
भाजपा के महासचिव के रह चुके संजय जोशी का किसी महिला के साथ ऑडियो विडियो लीक ही चुका है.
मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके राघवजी का साल 2013 में अपने सरकारी आवास में रहने वाले युवक के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया था. इस घटना की सीडी सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था. सीडी सामने आने के बाद राघवजी को इस्तीफा देना पड़ा.
अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के वरिष्ट नेता और वकील की भी सेक्स सीडी वायरल हुई थी, जिसमें वह किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे.
दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का नाम भी सेक्स स्कैंडल में आ चुका है. संदीप कुमार पर आरोप लगा था कि उन्होंने राशन कार्ड बनाने के बहाने महिला के साथ संबंध बनाए थे.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा की एक सीडी वायरल हुई थी. इस कांड में पेशे से नर्स भंवरी देवी मंत्री से सीडी के एवज में लाखों रुपए मांग रही थी.