सोलन(नालागढ़). हिमाचल में चुनावी सरगर्मिया जैसे ही खत्म हुई वैसे ही जिला सोनल के दून विधानसभा क्षेत्र में मुख्य राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने से राजनैतिक गर्माहट तेज हो गयी है.
क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा के ब्लॉक समिति के अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने सभी विभागों से मिलकर दून के पूर्व विधायक रामकुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व विधायक रामकुमार के ऊपर सरकारी और निजी भूमि पर अवैध तरीके से खनन करने का आरोप लगाया है साथ ही नालागढ़ में तैनात कर्मचारियों पर कांग्रेस के इशारे पर काम करने का भी आरोप है.
नालागढ़ तहसीलदार विमला वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें इल्लीगल माइनिंग की शिकायत की है जिसके ऊपर उन्होंने कर्मचारी को निर्देश मौके पर कारवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रभावित भूमि की निशानदेही करवाने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी.
जब उन्होंने पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी पर लगे आरोप के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है अगर यह जांच के बाद ही पता लग पायेगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.