रांची. आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लौटे कांग्रेस के जोनल कोर्डिनेटर्स ने अपनी रिपोर्ट कार्यालय को सौंपी दी है. रिपोर्ट में चुनाव लड़ने की दावेदारी से संबंधित आवेदन भी शामिल हैं. मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने निकाय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए और कहा कि सभी सीटों पर स्थानीय मुद्दों को लेकर उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.
रांची ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के लिए सुरेश बैठा एवं पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला कमेटी के लिए मनोज कुमार सरदार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इसके साथ ही भाजपा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने की बात कही है. इसको लेकर रविवार को प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ प्रभारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
हालांकि निकाय चुनाव में आजसू पार्टी भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. मालूम हो कि आजसू एनडीए का हिस्सा है.
जानकारों के मुताबिक कांग्रेस, राजद, झाविमो भी निकाय चुनावों में गठबंधन के विकल्पों को तलाश रही है. राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड विकास मोर्चा में गठबंधन की चर्चा है. राज्य के 34 निकायों में अप्रैल महीने में चुनाव होने हैं.