नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई है तो कांग्रेस के लिए विपक्षी को बैकफुट पर लाने का एक बेहतरीन मौका. दोनों पार्टियों की तैयारी पर गौर करें तो वह इससे अच्छी तरह वाकिफ भी हैं और पूरा जोर लगाए हुए हैं. पहले चरण के मतदान में अभी 24 दिन का समय बाकी है. मगर जिस तरह सियासी चालें चली जा रही हैं, कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यह लड़ाई दिलचस्प होने वाली है.
जीएसटी, जादूगर और विकास
गुजरात के कई क्षेत्रों का दौरा कर चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए भाजपा पर करारे हमले किए. राहुल भाजपा को हिंदुत्व कार्ड खेलने न देने के मूड में दिखे और प्रमुख मंदिरों में मत्था टेकते हुए आगे बढ़ते रहे. जीएसटी को लेकर उन्होंने तंज कसा तो एक जादूगर के खेल को देखकर मोदी को ‘पैसे गायब करने वाले की उपमा दे डाली’. कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा मगर मोदी के ‘मैं विकास हूं’ के दावे के बाद उन्होंने अपनी मुहिम वापस ले ली.
सीडी पर सियासत
भाजपा के लिए चुनौती बने हार्दिक पटेल को घेरने की कोशिश लंबे समय से जारी है. राहुल गांधी से होटल में मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज कुछ दिनों तक चर्चा में रहा. बात नहीं बनी तो सोशल मीडिया पर एक सेक्स टेप वायरल हो गया. अब हार्दिक इसे महिलाओं का अपमान और खुद का बालिग होना बता रहे हैं तो भाजपा ने सीडी के पीछे अपना हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है. सीडी पर पक्ष-विपक्ष तैयार हो चुका है और सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से नूराकुश्ती जारी है.
तीखे होते जाएंगे बयान, आगे-आगे देखिए
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को लीडर लेस पार्टी करार दिया तो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी गुजरात में भाजपा का विजय क्रम जारी रहने का दावा कर रहे हैं. भाजपा ने राहुल के अभियान को काउंटर करने के लिए ‘डोर-टु-डोर’ अभियान की तैयारी कर ली है तो कांग्रेस भी दूसरे चरण की कैंपेनिंग के लिए रणनीति बना रही है.
दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की पहली सूची भी अभी सामने आना बाकी है. सूची जारी होने के बाद बागियों के चेहरे भी नजर आने लगेंगे और यकीनन गुजरात का संग्राम किसी ‘डेली सोप’ से ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा.