धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में चुनावों से पहले सियासत गरमाती नजर आ रही है. एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने प्रैस वार्ता के दौरान सीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री कितने दिन बेल पर रिहा रहेंगे और कितने दिन जेल में रहेंगे यह तो वक़्त ही बतायेगा. मुख्यमंत्री जी हम तो पाक साफ़ हो कर निकले हैं. आपके दामन पर कितने दाग हैं, जरा यह तो बताइये.”
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने वीरभद्र सिंह ने अनुराग ठाकुर को ही अपना निशाना बनाया है. जबकि वीरभद्र के सभी निशाने बेतुके और बेबुनियाद साबित हुए हैं. इस बात को हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने साबित कर दिया है. वीरभद्र सिंह राजनीतिक द्वेष से काम करते हैं. मुख्यमंत्री हर माह दिल्ली के कई चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि उनके मामले कोर्ट में चल रहे हैं लेकिन वह अपने निजी मामलों के लिए सरकारी अधिकारी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हिमाचल की जनता के करोड़ों रुपये इस मामले में खर्च किये जा रहे हैं. जिसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए और सारा खर्च निजी तौर पर मुख्यमंत्री से वसूला जाना चाहिए. जिसके लिए राज्यपाल से मांग की गई है.