कांगड़ा. प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि देहरा एवं धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय पर भाजपा और कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया ने कहा कि मात्र राजनीतिक बयानों में ही यह मुद्दा पिछले नौ वर्षों से जिंदा है. दोनों ही पार्टियां बिना कुछ किए-धरे लंबे समय तक इसे भुना रही है.
सुरिंदर मनकोटिया ने देहरा के विधायक रविंदर रवि और जसवां परागपुर विधायक विक्रम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर जनता को गुमराह किया है. मनकोटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर भी आरोप लगाया है. मनकोटिया ने कहा कि धुमल सरकार ने कक्षाएं देहरा में न चलाकर शाहपुर में शुरू करके देहरा के साथ धोखा किया है.
इस मुद्दे पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंदर ने पलटवार करते हुए कहा की कई लोगों की फितरत होती है बेवजह मुद्दा बनाना. रविंदर ने कहा की 15 सितंबर तक प्रधानमंत्री का दौरा होगा तो उसी दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास हो सकता है.