हमीरपुर. देहरा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं लगने की घोषणा से देहरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति ने इसे एक चुनावी स्टंट करार दिया है. समिति ने आरोप लगाए हैं कि स्थानीय विधायक और सांसद शिक्षा पर राजनीति कर रहे हैं, समिति के सदस्यों ने कहा की अगर विधायक एवं सांसद इतने ही इमानदार हैं तो इसी महीने देहरा में केन्द्रीय विश्व विद्यालय का शिलान्यास करवा के दिखाएं.
समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की देरी के लिए केंद्र सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है. उन्होने कहाकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से देहरा के विधायक और हमीरपुर लोकसभा के सांसद, केंद्र सरकार से मिल कर अब केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चलाने की बात कर रहे हैं.
पिछले आठ वर्षों से देहरा एवं धर्मशाला में केन्द्रीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होनी है लेकिन भाजपा और कांग्रेस की आपसी खींचतान से इसका निर्माण अधर में लटका हुआ है. अब केंद्र की भाजपा सरकार ने देहरा में कक्षाएं चलाने की घोषणा करके यहाँ की राजनीति को गरमा दिया है.