कुल्लू. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिमला में टोपी फेंकने के मामले पर लगातार सियासत गरमाती जा रही है. जिला कुल्लू में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि टोपी हिमाचल वासियो खासकर कि ऊपरी हिमाचल के निवासियों की पहचान है. टोपी यहां के लोगों की शान है, इस तरह टोपी फेंक कर वीरभद्र सिंह ने पूरे हिमाचल वासियों का अपमान किया है. टोपी का रंग चाहे कोई भी हो उसे इज़्ज़त के साथ पहना जाता है.
रंग की बात पर उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल में वक़्त के साथ-साथ रंग बदलता रहता है लोग अपने हिसाब से अपनी पसंद का रंग पहनते हैं. टोपी चाहे कुल्लू की हो या किन्नौर की एक ही होती है अब तो टोपी को हिमाचलियों के साथ पर्यटक भी पहनते हैं. महेश्वर सिंह ने कहा कि टोपी पहाड़ियों की पहचान है पर जिस तरह से मुख्यमंत्री ने टोपी को फेंका है उस से हिमाचल वासियों का अपमान हुआ है. टोपी किसी पार्टी की पहचान नहीं है. मुख्यमंत्री को अपनी इस करनी के लिए माफी मांगनी चाहिए.