चंबा. शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. जब से कुरांह में कूड़ा संयंत्र को बंद किया गया है तब से नगर परिषद को कूड़ा डंपिंग की जगह नहीं मिल पा रही है और यही कारण है की कूड़े को जगह-जगह नदी नालों के किनारे फेंक कर चले जा रहे हैं.
इसकी वजह से शहर में पूरी तरह से प्रदूषण फैला हुआ है. लोग भी अपने घरों का कचरा नदी और नालों के किनारे फेंक रहे हैं. कुरान कूड़ा संयंत्र बंद होने के बाद प्रशासन और नगर परिषद कई बार कूड़ा डंपिंग के लिए जगह की तलाश कर चुके है, लेकिन वहां किसी न किसी के विरोध के चलते कूड़ा संयंत्र नहीं बन पा रहा है. कुल मिलाकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चरमराई हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी और नालों के किनारे जिस तरह से कूड़ा फेंका जा रहा है उससे काफी गंदगी फेल चुकी है और इस गंदगी की वजह से चरों तरफ का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से कूड़ा संयंत्र के लिए जगह का चयन किया जाए ताकि जगह जगह फैली गंदगी न पहले जाये और इस से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके.