किन्नौर(पूह). जिला के पूह ब्लॉक के केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं की खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से खेल मैदान लिप्पा में शुरू किया गया. चार दिन चलने वाली इस खेल-कूद प्रतियोगिता में पूह ब्लॉक की 13 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के 300 छात्र-छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य प्रेम कुमार नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बॉली-बॉल, बैटमिंटन, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य प्रेम कुमार नेगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक खेल मैदानों का निमार्ण कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाडिय़ों में छिपी प्रतिभा को आगे लाया जा सके.
उन्होने कहा कि सरकार प्राइमरी स्तर से ही खेलों को खासा बढ़ावा दे रही है. इस दौरान नेगी ने आयोजन समिति को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की, ताकि युवा खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति और प्रोत्साहित किया जा सके.
इस अवसर पर श्री नेगी के साथ एसएस नेगी रिटायर्ड वाईस चांसलर बागवानी विश्व विद्यालय सोलन, अजय नेगी रिटायर्ड प्रींसिपल शिक्षा विभाग, पूर्व वाईस चैयरमेन पंचायत समिति पूह ब्लॉक आशा नेगी, इन्द्र सिंह, राजू नेगी, भूषण नेगी, मदन सिहं सहित पंचायत प्रधान लिप्पा, महिला मण्डल प्रधान लिप्पा सहित कई स्कूलों के मुख्य अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित थे.