रामपुर बुशहर (शिमला). ऐसा माना जाता है कि मकर संक्राति के बाद देवी-देवता एक माह के स्वर्ग प्रवास पर निकल जाते हैं. श्रद्धालुओं ने माना कि सभी देवी-देवता सोमवार को लौट आए हैं. जिसके बाद रामपुर उपमंडल के मंदिरों में रौनक लौट आई है. ऐसे में अपने-अपने अराध्यों के देवताओं का स्वागत करने के लिए मंदिर में सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए हैं. बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालु मंदिरों में डटे रहे.
मान्यता अनुसार क्षेत्र के सभी देवी-देवता मकर संक्राति के दिन एक माह के प्रवास पर इंद्र लोक को निकलते हैं. जिसके बाद देव मूर्तियों को रथों से उतार कर रख दिया जाता है. इन दिनों मंदिर में किसी प्रकार का कोई भी अनुष्ठान आयोजित नहीं होता. उनके वापस लौटने के बाद ही मूर्तियों को रथ पर लगाया जाता है. देवी-देवताओं के आने की खुशी में मंदिरों के कपाट खोल दिए जाते हैं और उनका पूरे विधि-विधान के साथ स्वागत किया जाता है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से चले आते हैं.