सोलन. भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्च) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. साथ ही यह कहा कि देश की महिलाओं को लेकर भाजपा राजनीति नहीं कर रही है और न ही उन्हें धर्म के नाम पर बांटना चाहती है. भाजपा देश की महिलाओं को इंसाफ दिलाना चाहती है. ताकि वह भी देश की प्रगति और उन्नति में खुल कर अपना योगदान दे सके.
उन्होने बताया कि देश की महिलायें और मैं खुद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रही थी. फैसला सुनकर आज महिलाओं को इन्साफ मिलने की उम्मीद जागी है. जब विवाह में पुरुष और स्त्री दोनों की सहमति होती है तो तलाक में महिला को उनके हकों से क्यों वंचित क्यों रखा जाता है. महिलाओं के मुद्दे राजनीति के मुद्दे नहीं हैं बल्कि यह जंग है महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और उत्पीड़न के खिलाफ. पूनम महाजन ने यह सभी बातें सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.