सुंदरनगर(मंडी). हिमाचल प्रदेश सहित विभिन राज्यो में कांग्रेस मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं. राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले पंडित सुखराम और उनके बेटे अनिल शर्मा ने पहले ही भाजपा का दामन थाम लिया था. अब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सुंदरनगर में नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. इससे पहले मंडी जिला की हॉट सिट की नगर परिषद की अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विधायक राकेश जम्वाल के समक्ष भाजपा का पर्चा भर पूनम शर्मा भाजपा में शामिल हो गईं.
मंडी में बदलाव जारी है
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने उनका स्वागत किया और इसे सुंदरनगर के विकास के लिए अहम निर्णय बताया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पूनम शर्मा के निर्णय का स्वागत है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने की मुहिम को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले से पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने से मंडी में बदलाव जारी है.
रमा देवी ने भी भाजपा के प्रति आस्था जताई
नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनहित में उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया है. इस अवसर पर बनैड वार्ड की निर्दलयी जीतकर पार्षद बनीं रमा देवी ने भी भाजपा के प्रति आस्था जताई और भाजपा का दामन थाम लिया है. इस दलबदली से सुंदरनगर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इस अवसर पर भाजपा के जितेंद्र शर्मा, मुकेश चंदेल और मीडिया प्रभारी महेंद्र ठाकुर सहित पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे.