ठुमरी साम्राज्ञी के नाम से दुनिया भर में मशहूर गायिका गिरिजा देवी ‘अप्पा जी’ का निधन मंगलवार की रात कोलकाता में हो गया. 88 साल की गिरिजा देवी को सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बनारस घराने की प्रमुख स्तंभ गिरिजा देवी के निधन पर शोक संदेशों की झड़ी लग गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
मंगलवार की रात अप्पा जी के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया में लगातार उन्हें जानने वाले, प्रशंसक और देश की तमाम नामचीन शख्सियतों के शोक संदेशों की झड़ी लगी है.
Saddened by demise of #GirijaDevi ji. Indian classical music has lost one of its most melodious voices. My thoughts are with her admirers. pic.twitter.com/uq2pXhNQTB
— Narendra Modi (@narendramodi177) October 24, 2017
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, मशहूर गीतकार प्रसून जोशी, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम मशहूर हस्तियों ने ट्विटर के जरिये गिरिजा देवी की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी है. ट्विटर और फेसबुक पर कल रात से ही गिरिजा देवी का नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है. उनके हज़ारों प्रशंसकों सोशल मीडिया में उन्हे याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मालूम हो कि गिरिजा देवी भारत की इलकौती ऐसी ठुमरी गायिका है जिन्होने अवध के दरबार की शान समझी जाने वाली ठुमरी विधा को लोकगायकी के रूप में लोगों के सामने रखा. उन्हे जानने वाले बताते हैं कि देश-विदेश में मशहूर होने के बावजूद अपने निज़ी जीवन में वह बेहद सहज और मस्त स्वाभाव की थीं.