मंडी. हिमाचल की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाले पंडित सुखराम का परिवार अब बॉलीवुड में भी एंट्री मार रहा है. सुखराम के पोते और कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आयुष शर्मा की पहली फिल्म ‘लवरात्रि’ का पोस्टर रिलीज हो गया है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही है. यह देश की पहली ऐसी डेब्यू फिल्म होगी जिसका बजट सबसे ज्यादा होगा. इसमें सलमान के जीजा आयुष शर्मा मुख्य भूमिका निभाएंगे. उनके साथ वरिना हुसैन अभिनेत्री के रूप में नजर आएगी. यह दोनों इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. यह एक लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग गुजरात और लंदन में की जाएगी. 3 मार्च से शूटिंग शुरू होगी और 21 सितंबर को फिल्म रिलिज होगी.
आयुष ने सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ शादी की है. सलमान खान ने पहले ही अपने जीजा आयुष को बड़े पर्दे पर उतारने की बात कही थी और इसके लिए आयुष को बाकायदा एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी गई है. इन सब के बाद अब आयुष की पहली फिल्म का पोस्टर लांच कर दिया गया है. मंडी जिला सहित हिमाचल प्रदेश के लोगों में अभी से ही इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि यह पहला मौका होगा. जब हिमाचल का कोई गबरू बड़े पर्दे पर मुख्य अभिनेता के तौर पर लांच होगा.
वहीं परिवार के सदस्यों में भी इस बात को लेकर भारी उत्साह है. आयुष शर्मा के दादा पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम, पिता अनिल शर्मा, माता सुनीता शर्मा और बड़े भाई आश्रय शर्मा ने आयुष को शुभकामनाएं दी हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.