नई दिल्ली. जदयू के कुछ नेताओं पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया है. रविवार को पटना की सड़कों पर ऐसे पोस्टर देखे गए. पोस्टर में जदयू के चार नेताओं अजय आलोक, संजय सिंह, श्याम रजक और नीरज कुमार के नाम हैं. पोस्टर में लिखा गया है, “जदयू के प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. जबकी नितीश जी ने मना किया है उसके बावजूद भी ये लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं और यह सब सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है.”
पोस्टर पर लगाने वाले का नाम नहीं है. यह पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगाया है.
गौरतलब हो कि पिछले दिनों बेनामी संपत्ति मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां सीबीआई का छापा पड़ा था. इनमें लालू के बेटे तेजस्वी यादव का नाम भी है. तेजस्वी, बिहार के उपमुख्यमंत्री भी हैं. बिहार में गठबंधन की सरकार है, जिनमें जदयू, राजद और कांग्रेस घटक दल हैं.
लालू यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप है. इस मामले में बिहार की विपक्षी पार्टी भाजपा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही, भाजपा के कुछ नेताओं ने महागठबंधन टूटने की स्थिति में जदयू को सत्ता से बाहर रहकर समर्थन देने का बयान दिया है.
राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के बाद बिहार में महागठबंधन पर खतरा बढ़ गया है.
हालांकि तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि गठबंधन पर कोई खतरा नहीं है.
जदयू नेताओं के ‘गुमनाम’ पोस्टर

Leave a comment