सिरमौर. राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है.
कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है. डाक सेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग पूरी न की तो आने वाले समय में विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक बेहद दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे लेकिन उसके मुताबिक उन्हें उचित वेतन भी नहीं दिया जाता है.
कर्मचारियों की मानें तो इस बारे में वह कई बार केंद्र सरकार को लिखित तौर पर भी अवगत करवा चुके हैं. मगर मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में करीब साढे 6 हजार ग्रामीण डाक सेवक अपनी सेवाएं दे रहे है.