धर्मशाला. देव भूमि हिमाचल में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अब सड़क नहीं ठंडे कोलतार का प्रयोग किया जायेगा. कोल्ड मिक्स टेक्नोलाजी के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सडकें इसी तकनीक से बनाई जाएगी. प्रारंभिक तौर पर इस तकनीक से होने वाली सड़क निर्माण के कार्यों को जांचा जायेगा. तकनीक के सफल होने के बाद इसे पूरी तरह से लागू किया जायेगा. जिससे पहाड़ी इलाके में पड़ने वाली ठंड के दौरान भी सड़क निर्माण कार्य को जारी रखा जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीच्यूट (सीआरआरआई) ने ग्रीन रोड मिशन के तहत सड़कों के निर्माण के लिए एक निजी कंपनी से एमओयू हस्ताक्षरित किया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों में से 15 से 20 फीसदी कार्य कोल्ड मिक्स तकनीक से करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कोल्ड मिक्स तकनीक की खासियत यह होगी की इसके तहत सडक निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री को गर्म नहीं करना पड़ेगा इस तकनीक से सर्दियों में भी सड़क निर्माण का कार्य जारी रखा जा सकेगा. कांगड़ा व चंबा जिले में मौजूदा वित्त वर्ष में भी इस तकनीक के तहत करीब 50 किलोमीटर सडक का निर्माण कोल्ड मिक्स तकनीक के तहत किया जायेगा.
इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के मुख्य अभियंता एसके गंजू से बात की गई तो उन्होंने बताया की केंद्र के ग्रीन रोड मिशन के तहत अब कोल्ड मिक्स टेक्नोलाजी के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा. इसमें अब सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री को गर्म करने की आवश्यकता नहीं होगी. इस नई तकनीक के तहत निर्माण सामग्री के ठंडे मिश्रण को सर्दियों के मौसम में भी प्रयोग किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया प्रारंभिक तौर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होने वाली सड़क निर्माण में कोल्ड मिक्स तकनीक से 15 से 20 फीसदी कार्य को किया जायेगा. उन्होंने कहा कोल्ड मिक्स टेक्नोलाजी के बारे जानकारी देने के लिए आज धर्मशाला स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में वर्कशाप का आयोजन किया गया. इसमें सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीच्यूट (सीआरआरआई) से दो विशेषज्ञों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कोल्ड मिक्स तकनीक बारे जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप में विभाग के जूनियर इंजिनीयर तथा लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने भी इस नई तकनीक के बारे जानकारी प्राप्त की.