मंडी (जोगिंद्रनगर). चुनावों में विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर से विजयी हुए नवनियुक्त विधायक प्रकाश राणा शनिवार से क्षेत्र में जनता का धन्यावाद अभियान शुरू किया है. संसद में आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग से लौटने के उपरांत क्षेत्र के लांगणा, तुलाह, खड़ीहार, खद्दर गांव का दौरा किया और लोगों का चुनाव में साथ देने के लिए आभार प्रकट किया.
इस दौरान उन्होंने महिलाओं और लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र निपटारा करने का आश्वासन जनता को दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने उनका पूर्ण सहयोग दिया है, वे भी क्षेत्र की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर हर संभव खरा उतरने की पुरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए सहयोग की अपील की. इससे पहले प्रकाश राणा के लांगणा पहुंचने पर जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके अलावा रविवार को प्रकाश राणा खुड्डी, कथोण, भड़ोल, दलेड़, जलाड़, पिहड़-बेहड़लू, रोपड़ी, मनतेहड़ और अरला गांव की जनता से मिल कर उनका आभार प्रकट करेंगे.