मंडी (जोगिंद्रनगर). क्षेत्र के समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाश राणा ने मंगलवार को जोगिंद्रनगर की निकटवर्ती पंचायत नेरघरवासड़ा के गांव मझारनू में पूर्व उपप्रधान राकेश जम्वाल की अध्यक्षता में पट्टी गांव को जोडऩे वाली छोटी वाहन सडक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस मौके पर वहां की जनता ने प्रकाश राणा का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया तथा वहां की जनता ने आने वाले चुनावों के लिए अपना समर्थन प्रकाश राणा को दिया। इस मौके पर प्रकाश राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के पिछड़ेपन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि विधानसभा क्षेत्र दिन-प्रति दिन पिछड़ता जा रहा है और यही कारण है कि वे राजनीति में आ कर यहां की दयनीय हालात को सुधारना चाहते हैं और यहां की गरीब जनता की सेवा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष जो भी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं वे निंदनीय और असहनीय हैं। ऐसे आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होने चेताया कि यदि विपक्षी अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आए तो वे इसके विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनेता जनता को झूठे प्रलोभन दे कर गुमराह कर रहे हैं। लेकिन, अब की बार जनता उनके झूठे प्रलोभनों ने नहीं आने वाली।