शिमला. चुनावी साल में प्रवेश कर चुके हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहुर चौड़ा मैदान में गुरुवार को कांग्रेस की नई अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह की ताजपोशी हुई. इस दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन भी किया और सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे. भीड़ का आलम यह रहा है कि बड़े नेताओं के लिए बनाये गये मंच पर कई कांग्रेस नेताओं को जगह ही नहीं मिली.
पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौर को मंच पर नहीं मिली सीट
ताजपोशी के दौरान मंच पर प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर भी मौजूद रहे. लेकिन पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौर को मंच पर सीट नहीं मिली. हालांकि, वह मंच पर नीचे ही दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए. आयोजन की शुरुआत में कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह को श्रंद्धाजंलि दी गई और राजा साहब अमर रहे जैसे नारे लगाए गए.
https://www.panchayattimes.com/category/himachal-pradesh/
प्रतिभा सिंह, सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री त्रिमूर्ति : शुक्ला
समारोह के दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कमेटी में परिवर्तन के पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग है. जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है. कांग्रेस सत्ता के लिए नहीं ,व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री की लड़ाई नहीं है, कांग्रेस को सत्ता में लाने की लड़ाई. शुक्ला ने कहा कि प्रतिभा सिंह, सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री त्रिमूर्ति हैं. भाजपा की सत्ता जाने वाली है. बोले- आज यहां आने में मुझे जितने धक्के पड़े, उसी से कन्फर्म हुआ कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है. राजीव शुक्ला ने कहा कि संगठन में बदलाव का सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका का फैसला है.
नहीं पहुंची आशा कुमारी
ताजपोशी के दौरान कांग्रेस की बड़ी नेता और डलहौजी से विधायक आशा कुमारी कार्यक्रम में नहीं पहुंची. वहीं, चंबा के भरमौर से पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को मंच पर जगह नहीं मिली. वहीं, कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस नेता काफी गदगद नजर आए.