शिमला. हिमाचल में मतदान पूरा होने के बाद पार्टियों ने अब भितरघातियों के लिए ‘मिशन क्लीन’ शुरू कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस बागियों को चुन-चुन कर बाहर का रास्ता दिखा रही है. शनिवार को कांग्रेस ने पार्टी के 15 पदाधिकारियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया तो सरकाघाट में भाजपा ने भी कुछ नेताओं पर कार्रवाई की है.
कांग्रेस ने अब तक 25 को दिखाया बाहर का रास्ता
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अब तक 25 पदाधिकारियों और नेताओं को बाहर कर चुकी है. इन कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने का आरोप है.
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से दिग्विजय पुरी, बलदेव चौधरी, अरविंद गुप्ता, अरुण बिष्ट, रजनीश पधा व दुर्गेश नंदिनी पर निष्कासन की गाज गिरी है. कुठलहड़ विधानसभा क्षेत्र से सुमित शर्मा, रणबीर राणा और संजीव सैनी निष्कासित किये गए हैं. वहीं, जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र पाल ठाकुर, बिमला चौहान, केहर सिंह और रविंदर पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कमल पठानिया को भी निष्कासन का दर्द झेलना पड़ेगा.
भाजपा ने भी मंडल उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री को बाहर किया