नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस कर आईबी पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है. एक शख्स ने मुझे बताया कि मेरा एनकाउंटर किया जाएगा.
तोगड़िया का आरोप है कि आईबी के जरिए उन्हें डराया गया है और एनकाउंटर की साजिश भी रची गई उन्होंने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मैं हिंदू एकता का प्रयास करता रहा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं, मुझे डराने की कोशिश की जा रही है. मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था. उन्होंने कहा कि मैंने कोई अनैतिक काम नहीं किया है.