नई दिल्ली. रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुये प्रद्युम्न हत्याकांड में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई अपनी जांच में एक नई बात सामने लाई है जिससे गुरुग्राम पुलिस की मुश्किले बढ़ा सकती है.
सीबीआई ने बताया कि जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है. अब गुरुग्राम पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठते दिख रहे हैं. प्रद्युम्न के पिता ने भी गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं जताया था और सीबीआई जांच की मांग की थी.
सीबीआई जांच के बाद से ही इस केस में हर दिन नये मोड़ सामने आ रहे हैं, गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न हत्याकांड में स्कूल के ही कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था लेकिन सीबीआई ने अपनी जांच में 11वीं पढ़ रहे सीनियर छात्र को दोषी पाया है और उसे गिरफ्तार किया है.