नारायणपुर (जामतारा). आगामी 16 से 31 जनवरी तक प्रसव पूर्व विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. नारायणपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डा. अरविंद दास ने कहा कि 18 से 49 साल के योग्य दंपति को चिन्हित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 9 माह में लक्ष्य के अनुरूप 4,599 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच करनी थी जिसमें से 4,567 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई है. वित्तीय वर्ष के शेष बचे तीन माह में 1,544 प्रसव पूर्व जांच के लक्ष्य को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच करने से शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है क्योंकि इससे माता के बीमारी का पहले ही पता चल जाता है.
उन्होंने कहा कि सभी एएनएम और सहिया को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच के लिए दस-दस प्रसव जांच किट सहिया को दिये गये हैं.