ऊना(चिंतपूर्णी). पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला किया है. धूमल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को देव भूमि के स्थान पर ड्रग भूमि बनाकर रख दिया है.
जिसके कारण प्रदेश की देश में ही नहीं विदेश में भी बदनामी हो रही है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज न होकर ड्रग माफिया, खनन माफिया, वन माफिया, तबादला माफिया का राज चल रहा है. धूमल बीते सोमवार को अम्ब के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
50 हजार करोड़ का कर्ज
धूमल ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश के युवाओं को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को 50 हजार करोड़ रूपए के कर्जे में डुबो दिया है. कांग्रेस सरकार केंद्र से मिले भारी आर्थिक पैकेज का उपयोग करने में असमर्थ रही है.
धूमल बोले अपराधियों को दिया वीरभद्र ने संरक्षण
धूमल ने कहा कि गुडिय़ा कांड से शांत प्रदेश कहलाने वाला हिमाचल शर्मसार हुआ है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है अपराधियों को पकड़ने बाले खुद अपराधियों की तरह जेल में बंद हैं जिसमे आईजी रैंक का अधिकारी भी शामिल है. उन्होंने वनरक्षक होशियार सिंह की हत्या का मामला भी उठाया.
धूमल ने कहा नाम का कॉलेज खोलते हैं वीरभद्र
धूमल ने वीरभद्र सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूलों के फट्टे बदल कर डिग्री कॉलेज तो कर दिया गया, लेकिन एक कमरे में चलने वाले डिग्री कॉलेजों में स्टाफ ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए स्कूलों, कॉलेजों तथा स्वास्थ्य संस्थानों के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है.