हमीरपुर(ग्राम पंचायत परनाली). सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊहल कस्बे के परनाली गाँव में विश्व शांति कल्याण के लिए एवं नियंत्रण रेखा पर आज तक प्राण न्योछावर करने वाले हजारों सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए विशाल गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया. जिसमें 125 पंडित जाप हवन इत्यादि करेंगे, जो नौ दिनों तक चलेगा. विशाल गायत्री महायज्ञ की ज्योति प्रज्वलित कर शुभारम्भ करने के उपरान्त पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित श्रधालुओं व स्थानीय ग्रामवासियों को सम्बोधित किया.
प्रो० धूमल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही पवित्र अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है| इसका महत्व, इसके लिए किये गये प्रयत्न और इसके लाभ सभी बड़े हैं. यह अनुष्ठान एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं अपितु राष्ट्र हित में किया जा रहा है. सीमा पर तैनात जवान, जो आज भी अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार हैं, उनकी सुरक्षा के लिए, शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए किये जा रहे प्रयास हैं, इससे पवित्र कार्य कोइ नहीं हो सकता.
कुछ लोग नशा बाँट रहे हैं
प्रो० धूमल ने कहा कि धार्मिक कार्यों का सबसे बड़ा लाभ यह है की जो बच्चा यहाँ आएगा और धार्मिक कार्यों में लगेगा वह नशों से दूर रहेगा. आज समाज में कुछ लोग ऐसे धार्मिक कार्यों में समय लगा रहे हैं और कुछ लोग नौजवान पीढ़ी को नशा बाँट रहे हैं. छोटे छोटे बच्चे नशे के आदि हो चुके हैं. चीन-पाकिस्तान के हमलों से कौन डरता है, कई बार लड़े हैं, लड़ेंगे और जीतेंगे, लेकिन घर में नशे की लत में फंसे बच्चे ज्यादा चिंतनीय विषय हैं.
क्योंकि हालत तब पता चलती है जब सब हाथ से निकल चुका होता है. ऊना के एक विधानसभा क्षेत्र में अट्ठाईस नौजवान बच्चे नशे की लत के कारण मारें हैं. नशे के व्यापारी बड़े लोगों के सरंक्षण में मौत बाँट रहे हैं. इसलिए सबको अपने आस पास सचेत रहना चाहिए. नशे की लत से सबको बचना चाहिए.
इस अवसर पर सुजानपुर के विधायक नरेंदर ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य वीरेंदर ठाकुर, पूर्व चेयरमैन जे के चोहान, रसील सिंह मनकोटिया व परनाली गाँव के प्रसिद्ध समाजसेवी शास्त्री परिवार सहित सैंकड़ों श्रद्धालु और गांववासी उपस्थित थे.