बिलासपुर(श्री नैनादेवी जी). जिला बिलासपुर के चारों विधान सभा क्षेत्रों की 18 दिसम्बर को होने वाली मतगणना लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं तथा झण्डुता में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया.
उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों और गणना में कार्यरत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के साथ सभी टीम वर्क की भावना से कार्य करें ताकि किसी भी स्तर पर कोई भी अव्यवस्था पैदा न हो.
उन्होंने कहा कि मतगणना भवन से 100 मीटर की दूरी में किसी को प्रवेश की अनुमती नहीं होगी , जिसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को मतगणना होने वाली जगह में प्रवेश का समय 7 बजे निर्धारित है ताकि भारत चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार 8 बजे से मतगणना का काम शुरू किया जा सके.
उन्होंने कहा कि चारो विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया सेंटरों में मीडिया कर्मियों को सभी सुविधाऐं दी जाएंगी और हर मतगणना राउंड के बाद मीडिया कक्ष में मीडिया कर्मियों के साथ सूचना का आदान-प्रदान भी किया जाएगा.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी घुमारवीं अनुपम ठाकुर, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी झण्डुता नवीन शर्मा, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी आर के श्रीवास्तव व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे.