श्री नैना देवी(बिलासपुर). विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में नववर्ष पर 29 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर न्यास व नगर परिषद ने मेलों को लेकर कमर कसते हुए सुरक्षा व सफाई व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है.
75 होमगार्ड के जवान मोर्चा संभालेंगे
मेलों के दौरान 75 होमगार्ड के जवान मोर्चा संभालेंगे. साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे. पहली बार पंजाब से 50 सेवा दलों को सेवा के लिए बुलाया गया है. मेलों के चलते चार मेला मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूरे क्षेत्र को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
अन्य राज्य के लोग भी आयेंगे दर्शन करने
मेले में हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी सहित अन्य प्रदेशों व विदेशों से श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे. मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के अंदर नारियल, कड़ाह प्रसाद तथा पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसमें कोताही बरतने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर की गली और नालियों में समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा. नगर परिषद ने दिल्ली की संस्था सुलभ इंटरनेशनल को इसका जिम्मा सौंप दिया है. नगर परिषद ने सभी दुकानदारों तथा स्थानीय लोगों से अपील की है कि कूड़ा-करकट रास्तों में फेंकने के डस्टबिन में ही डालें.
नैना देवी नगर परिषद पूरी तरह से तैयार
मेलों को लेकर नैना देवी नगर परिषद पूरी तरह से तैयार है. मेलों के दौरान नगर परिषद शहर की सफाई का जिम्मा बखूबी संभालेगी. सभी दुकानदारों को रास्तों में पसरी दुकानों को तुरंत हटाने का आग्रह किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं होगी.
प्रकाश चंद शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नववर्ष के मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर न्यास के सभी कर्मचारियों को श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के आदेश दिए गए हैं.