चंबा. जिला की विश्व विख्यात मणिमहेश यात्रा इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी यानी 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह यात्रा 29 अगस्त राधाष्टमी वाले दिन तक चलेगी. हर वर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं. इसके साथ ही पवित्र मणिमहेश डल झील में स्नान करते हैं.
श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी
चंबा जिला के मुख्यालय में उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मणिमहेश यात्रा के इंतजाम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतू जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. विभिन्न टीमों को तैनात कर दिया गया है.
यात्रा को देखते हुए भरमौर प्रशासन द्वारा सात से 31 अगस्त तक कड़े इंतजाम किए गए हैं. कानून व्यवस्था की दृष्टि से 13 सैक्टरों में यात्रा को बांटा गया है. जिसमें 13 रैस्क्यू टीमें गठित की गई हैं, जिसमें पुलिस के 700 जवानों की तैनाती की जायेगी. चंबा के बार्डर एरिया में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पढ़े: एक झील जिसके पूरब में बसता है कैलाश
यात्रियों के लिए हैली टेक्सी
सुदेश ने यहां यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु दो कंपनियां हैली टैक्सी की सुविधा प्रदान कर रही है तथा इस बार किराये में भी कटौती की गई है. अब एक तरफ का किराया 1490 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया है. जिसके माध्यम से मणिमहेश यात्रा की हर गतिविधि की जानकारी इस ग्रुप में मिल पाएगी. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पशु बलि पर प्रतिबंध है.