सोलन (बद्दी). हिमाचल प्रदेश में हर जिले के लोग बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में सोलन जिले के बद्दी के लोग फिल्म का विरोध करते हुए 26 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे. जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है. वीरवार को बद्दी के युवा मंडल प्रतिनिधि ने एसपी राहुल नाथ को ज्ञापन सौंपते हुए इसकी जानकारी दी.
युवा मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता अपनी मोटी कमाई के चक्कर में भारतीय इतिहास के साथ छेडख़ानी कर रहे हैं. ‘पद्मावती’ फिल्म का इसी वजह से विरोध किया जा रहा है. उनका उद्देश्य किसी फिल्मकार को टारगेट बनाना नहीं है. यह पूर्वजों के इतिहास को बचाने की लड़ाई है. कई राज्य भी इसका विरोध कर रहे हैं. हिमाचल सरकार को भी इस पर सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए. युवा मंडल ने प्रधानमंत्री से पूरे देश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई.
यह भी पढ़े: नूरपुर में ‘पद्मावती’ के विरोध में पीएम को ज्ञापन सौंपा
मार्चा निकाल कर करेंगे विरोध
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के विरोध स्वरूप युवा मंडल सहित विभिन्न संस्थाओं के करीब 300 से ज्यादा हिंदू कार्यकर्ता व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग बद्दी के साईं रोड पर शांतिपूर्व तरीके से मार्च करेंगे. मार्च शाम तीन बजे वार्ड नंबर एक पानी टंकी से आरंभ होकर सनसिटी सिनेमा चक्का रोड तक निकला जाएगा. उन्होंने सभी जाति संप्रदायों को इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है. यह सिर्फ राजपूत समुदाय का मुद्दा न होकर हिंदू समाज की अस्मिता से जुड़ा प्रश्न है.