अमृतसर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर सीएम भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी का फूलों से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. कुछ देर रुकने के बाद वह शहीद स्थली जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन किया. राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मुर्मू का अमृतसर का यह पहला दौरा है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को दो अलग-अलग पत्र सौंपे गए. पहले पत्र में मांग की गई कि जेल में बंद बंदी सिंहों को रिहा किया जाए. दूसरे पत्र में मांग की गई कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 2014 एक्ट रद्द किया जाए और एसजीपीसी को तोड़ने की योजनाएं बंद होनी चाहिए. हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंध एसजीपीसी के पास ही रहना चाहिए.
कई जगहों की करेंगी यात्रा
राष्ट्रपति श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक होकर श्री ठाकुर जी का आशीर्वाद लेंगी. तत्पश्चात महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली व लव-कुश की जन्म स्थली श्री रामतीर्थ में भी नतमस्तक होंगी.
कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हॉल गेट से श्री हरिमंदिर साहिब तक जाने वाले रास्ते पर चौपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध हैं. श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं.
कुछ समय के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट रोड
राष्ट्रपति के आगमन पर दोपहर बारह बजे से एक बजे तक एयरपोर्ट रोड बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल गेट से श्री हरिमंदिर साहिब की ओर जाने वाली ट्रैफिक रोकी जाएगी.
राष्ट्रपति को खाद्य पदार्थ परोसने से पहले होगी जांच
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दुर्गियाना मंदिर आने से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य पदार्थों की जांच करती हुई. दुर्गियाना मंदिर में उपराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बिस्किट, जूस, फल परोसे जायेंगे. नियमानुसार इनकी जांच की जा रही है.