नई दिल्ली. हिमाचल की संस्कृति का जलवा आज राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस परेड में भी देखने को मिला. परेड में हिमाचल की झांकी तो शामिल थी ही, पर हिमाचल का जादू मुख्य अतिथि राष्ट्रपति कोविंद के सर चढ़ कर बोल रहा था. जी हाँ, इस गणतंत्र दिवस परेड की सलामी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचली टोपी पहन कर ली.
राजस्थानी पगड़ी को हटाकर जगह बनाई हिमाचली टोपी ने
बताते चलें कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होने वाले मुख्य समारोह में देश की सशस्त्र सेनाओं के प्रधान सेनापति के बतौर देश के राष्ट्रपति परेड की सलामी लेते हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्य अतिथि को सल्यूट का जवाब देने के लिए सर ढंकना आवश्यक माना जाता है. मुख्यतः इस अवसर पर राजस्थानी पगड़ी पहन कर सलामी लेने का चलन चलता आ रहा था. लेकिन इस बार राष्ट्रपति कोविंद ने सर ढंकने के लिए हिमाचली टोपी को चुना, जो हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए गर्व का विषय है.
देश के राजनीतिज्ञों में हिमाचली टोपी काफी लोकप्रिय
यूँ देश के राजनीतिज्ञों में हिमाचली टोपी काफी लोकप्रिय है. कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य प्रदेशों के राजनेता भी हिमाचली टोपी को शौक से पहनते हैं. लेकिन देश के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस के अधिकारिक समारोह में इसे पहन के सलामी लेना वाकई इसकी बढती लोकप्रियता का एक जबरदस्त उदहारण है.