ऊना (चिंतपूर्णी). बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल ने चिंतपूर्णी में बैठक का आयोजन किया. बैठक मंडलाध्यक्ष शाम सिंह मिन्हास की अध्यक्षता में पोलियां जसवाला में आयोजित की गयी. जिसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर उनकी फोटो को पुष्पांजलि करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर पूर्व विधायक बलवीर चौधरी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनसंघ के प्रथम महामंत्री थे.बीते सोमवार को पूरे भारत वर्ष में उनके जन्मदिन के 100 साल पूरे होने पर जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि पंडित जी एक महान व्यक्तित्व के धनी थे. उनका जीवन शुचिता से पूर्ण तथा उन्होंने अपने जीवन के अनुरूप राजनीति में भी शुचिता लाने के सिद्धांत पर काम किया. पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का आदर्श अन्त्योदय के रूप में प्रस्तुत करने का श्रेय पंडित उपाध्याय को ही जाता है. व्यक्तिवाद व समाजवाद दोनों ही एक दूसरे के पूरक है.
मोदी दौरे की रणनीति तैयार की गयी
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर रणनीति तैयार की. मंडल अध्यक्ष शाम सिंह मिन्हास ने बताया को प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे.