बिलासपुर. केबल टीवी नेटवर्क ऑपरेटर्स समस्त केवल उपभोक्ताओं को डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया का प्रसारण करना सुनिश्चित करें ताकि वह 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन कार्यक्रम को देखकर और सुनकर लाभान्वित हो सकें. यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों को सम्बोधित करेंगे और साथ ही बच्चों के साथ पारस्परिक संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को 11 बजे से 12 बजे तक समस्त स्कूलों के छठी से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे तथा स्कूली बच्चों के मन में परीक्षा से सम्बन्धित डर को दूर करने के उपाय के बारे में बात करेंगे तथा बच्चों के साथ संवाद भी करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह प्रसारण दूरदर्शन द्वारा डीडी नेशनल, डी.डी न्यूज और डी.डी इंडिया पर प्रसारित होगा. रेडियो चैनल आल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, आल इंडिया रेडियो एफ एम, पीएमओ , एमएचआरडी, दूरदर्शन की वेबसाइट , माईगाॅवडाटइन, यू टयूब चैनल आफ एमएचआरडी,फेसबुक और एमएचआरडी के स्वयंप्रभा चैनल पर भी प्रसारित होगा. उन्होंने समस्त पाठशालाओं के मुखियों/प्रबन्धकों से कहा है कि स्कूलों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रसारण दिखाना और सुनाना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी बच्चा इससे वचिंत नहीं रहना चाहिए.
पाठशालाओं के मुखिया/ प्रबन्धक निर्धारित दिनांक और समय पर उचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें. उन्होंने लोगों से भी आहवान किया है कि वे भी सम्बोधन को सुनें और बच्चों को परीक्षाओं के दौरान कोई दबाव व भय न बने इसके लिए बच्चों का मार्ग दर्शन करें.