मंडी(धर्मपुर). तनेहड़ पंचायत की प्रियांजली ठाकुर ने मिस हिमालय वर्ल्ड 2017 का ताज अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी प्रियांजली कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. प्रियांजली धर्मपुर की तनेहड़ गांव की रहने वाली हैं. उनकी इस जीत से पूरे जिले में खुशी की लहर है.
अभी हाल ही में शिमला के लैंड मार्क होटल में हये, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के उपर अमन गांधी प्रोडक्शन के सौजन्य से कार्यक्रम किया गया जिसमें नैनीताली, कोलकाता, मुम्बई, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में प्रियांजली को अच्छी प्रतिस्पधा का सामना करना पड़ा. एक से एक प्रतिभागी अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे थे लेकिन धर्मपुर की इस बेटी ने सबको हरा दिया. इस खिताब को जीत कर प्रियांजली ने अपने जिला व प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है.
प्रियांजली ठाकुर एक मॉडल और एंकर भी हैं. साल 2016 में मिस नार्थ इंडिया का खिताब भी इन्होंने अपने नाम किया है. प्रियांजली एक राष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर भी हैं तथा बॉलीवाल व बैंडमिंटन की प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी रह चुकी हैं.
प्रियांजली ठाकुर एक साधारण परिवार की बेटी है और बचपन में ही उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. स्थानीय पाठशाला तनेहड़ में प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद प्रियांजली ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए व एमबीए किया है. प्रियांजली की इस जीत पर विधायक समेत कई लोगों के बधाई संदेश मिल रहे हैं.