बैजनाथ(कांगड़ा). रा. व. मा. पा. लनौड कन्द्राल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक मुल्खराज प्रेमी ने शिरकत की. इस दौरान स्कूली छात्रों ने पहाड़ी ,पंजाबी, हिमाचली नाटी तथा लघु नाटिका पेश किया.
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कंवर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर अतिथियों व अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया तथा स्कूल के लिए सांईस लैब व मैदान की मांग विधायक के समक्ष रखी.
विधायक ने अपने संबोधन में स्कूली छात्राओं द्वारा पेश कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं, उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेनी चाहिए. उन्होंने प्रधानाचार्य तथा गांव के प्रधान द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने खेल मैदान के लिए डेढ़ लाख रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पांच हजार रुपये देने की घोषणा की तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके मंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह जंवाल, पवन चौधरी, विरेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे.