नादौन(हमीरपुर). नादौन उपमंडल के अंतर्गत गांव री (उट्टप) निवासी सीमा देवी के पति पृथ्वी चंद की संदिग्ध हालात में टोक्यो (जापान) में मौत हो गई है. सीमा ने पति के शव को भारत लाने के लिए सरकार व सांसद अनुराग ठाकुर से गुहार लगाई है.
पृथ्वी चंद करीब सात साल पहले नौकरी करने के लिए जापान गया था. वहां पर उसने मोती रेस्टोरेंट में करीब पांच साल नौकरी की. उसके बाद बंगाणा, ऊना के रेस्टोरेंट मालिक के पास दो साल नौकरी करने के बाद चार महीने की छुट्टी पर घर आया था. इसके बाद टोक्यो में अमृतसर के चरणजीत के यहां नौ दिसंबर को पहुंच कर नौकरी शुरू की थी. दस से 23 दिसंबर तक पृथ्वी चंद की परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई थी. उसके बाद 6 दिन तक कोई बात नहीं हुई. चिंताग्रस्त परिजनों को 29 दिसंबर को फोन आया कि टोक्यो से करीब 150 किलोमीटर दूर पृथ्वी चंद का शव पार्क में पड़ा मिला है.
जिस व्यक्ति का फोन आया वह हिंदी में बात कर रहा था. असमंजस की स्थिति में परिजनों ने अमृतसर निवासी चरणजीत को फोन करके पृथ्वी के बारे में पूछा तो वह स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता सका. उसने बताया कि पृथ्वी एक दिन उसके पास रुका था. बार-बार पूछने पर उसने बताया कि वह तीन दिन उसके पास रुका था और उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है. परिजनों को स्पष्ट उत्तर न मिलने पर उन्होंने माना कि अब पृथ्वी उनके बीच नहीं रहे.
सीमा देवी ने इस संबंध में सांसद अनुराग ठाकुर से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि पृथ्वी चंद के शव को सरकार द्वारा भारत मंगवाया जाए. जिससे हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. सांसद ने उक्त मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर जापान से शव को जल्द से जल्द भारत लाकर परिजनों के घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.