मंडी (जोगिंद्रनगर). राजकीय उच्च पाठशाला बाग-पंडोल की प्रियंका राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है. वहीं दूसरी छात्रा नेहा वर्मा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय और इशान एलिमेंट्री विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेकर इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता में दस हजार रुपए का इनाम जीता है. इस जीत के बाद उन्होंने पाठशाला और परिजनों का नाम रोशन किया.
एसएमसी प्रधान दीनानाथ और महिला मंडल प्रधान रिनू देवी ने विद्यार्थियों और पाठशाला के अध्यापकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने आने वाले समय में ओर बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा की है.
वहीं छठी कक्षा की छात्रा नेनसी ने राज्य स्तरीय मैधावी छात्रवृति प्रतियोगिता में पूरे चौंतड़ा दो खंड में पहला स्थान हासिल कर आठ सौ रुपए बतौर इनाम प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश सुमन शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अविभावकों और अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी.