नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 5 के इस मैच में दो मज़बूत टीमों के बीच मुक़ाबला था. उम्मीद के मुताबिक मैच काफ़ी रोमांचक रहा और जीत का फ़ैसला महज़ एक अंक से हुआ. शुक्रवार को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पटना को 30-29 से मात दे दी.
गुजरात ने पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को ज़्यादा समय मैट से बाहर ही रखा. तकरीबन हर मैच में सुपर 10 मारने वाले प्रदीप पूरे मैच में महज़ 5 अंक ही हासिल कर पाए. गुजरात ने उन्हें खुलकर प्रहार नहीं करने दिया.
एक समय पटना अंको में 29-19 से काफ़ी पीछे थी लेकिन, पटना ने अपने लड़ने का जज़्बा इस मैच में भी दिखाते हुए वापसी की पूरी कोशिश की. पटना ने अंत में 3 सुपर टेकल मारे लेकिन समय न बचने की वजह से वह 1 अंक से पिछड़ गया और उसे क़रीबी मुकाबले में एक अंक से हार का मुंह देखना पड़ा.
पुणे की जीत
वहीं चेन्नई में तमिल तलाइवाज़ और पुणेरी पल्टन के बीच खेले गए मैच में पुणेरी पल्टन ने यह मुक़ाबला 32-20 से जीत लिया. हालांकि पहले हाफ़ का मुक़ाबला बराबरी का चला. पहले हाफ़ में कभी तलाइवाज़ बढ़त बनाते तो कभी पुणे की टीम उसे बराबरी पर ले आती. लेकिन पहले हाफ़ की समाप्ति पर तमिल तलाइवाज़ की टीम ने 13-11 की बढ़त ले ली थी.
लेकिन दूसरे हाफ़ में पुणे ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए खेल पलट दिया. पुणे ने रेड के साथ-साथ डिफेंस में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और जीत हासिल की.