नई दिल्ली. पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ उसने खिताबी जीत की हैट्रिक लागाते हुए अपनी बादशाहत कायम रखी है. पटना ने लगातार तीसरे, चौथे और पांचवे सीज़न के खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.
चेन्नई में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 5 के फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स को 55-38 से हरा दिया. परदीप नरवाल एक बार फिर विरोधी टीम के लिए परेशानी का सबब बने. परदीप ने 3 सुपर रेड लगाते हुए 24 रेड अंक अपने नाम किए.
हालांकि गुजरात ने भी मैच में काफी दम लगाया लेकिन वह दो बार की विजेता टीम को तीसरी बार भी खिताब पर कब्जा जमाने से नहीं रोक सके. मैच के शुरुआत में ही मोनू गोयत ने गुजरात के दो डिफेंडर को आउट कर 2 अंको से बढ़त बनाई. लेकिन इसके बाद गुजरात ने भी पलटवार किया. गुजरात के रेडर राकेश नरवाल ने सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम को न सिर्फ 3 अंक दिलाए बल्कि 3-2 की बढ़त भी दिलाई. गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स की टीम यहीं तक नहीं रुकी. गुजरात के डिफेंडर ने पटना के स्टार रेडर परदीप नरवाल को दबोचकर यह दिखा दिया कि वह डिफेंडिंग चैंपियन पटना को टक्कर देने का माद्दा रखते है. परदीप नरवाल के आउट होने के बाद सुकेश ने पटना के बाकी बचे दो खिलाड़ियों का शिकार कर टीम को ऑल आउट कर दिया.
पटना की वापसी
ऑल आउट हो जाने के बाद फिर से पटना का एक और रेडर आउट हो गया. लेकिन इसके बाद पटना ने जोर लगाया और उसके डिफेंस ने एक-एक अंक जुटाए. लेकिन इसके बाद परदीप नरवाल ने 5 अंको की सुपर रेड लगाकर गुजरात को ऑल आउट किया और अपनी टीम को 15-15 के स्कोर पर बराबरी कराई. पहले हाफ में मैच लगभग बराबरी पर चलता रहा और अंत समय में पहले हाफ की समाप्ति पर पटना ने 21-18 अंक के साथ 3 अंको की बढ़त बना ली थी.
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत में परदीप नरवाल ने रेड अंक बटोरे और रही सही कसर पटना के डिफेंस ने गुजरात को ऑल आउट कर पूरी कर दी. लेकिन एक बार फिर गुजरात ने वापसी की पूरी कोशिश की और डिफेंस में परदीप नरवाल को आउट किया और रेडिंग अंक भी बटोरे.
परदीप की एक और सुपर रेड
लेकिन पटना की टीम गुजरात को वापसी करने का कोई मौका नही देना चाहटी थी. पटना के डिफेंस ने कुछ और अंक बटोरे. इसके बाद परदीप ने एक बार फिर मैच में 5 अंको की सुपर रेड लगाकर टीम को 12 अंको की बढ़त दिलाई और मैच में सुपर 10 पूरा किया. गुजरात ने रेड के ज़रिए वापसी करने की जरूर कोशिश की लेकिन परदीप नरवाल लगातार घातक साबित हो रहे थे. परदीप ने इस बीच एक और सूपर रेड लगाई और लगातार अपनी टीम को अंक दिलाते रहे. मैच में जब महज डेढ़ मिनट का समय बचा था तब गुजरात एक बार फिर ऑल आउट हुआ. इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन, चैंपियन बन चुका था. गुजरात के ओर से सचिन ने सुपर 10 लगाया.
पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर परदीप नरवाल रिकॉर्ड 359 अंक हासिल कर मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी बने.