नई दिल्ली. सोमवार को प्रो कबड्डी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में पुणेरी पल्टन ने यूपी योद्धा को 40-38 से हरा दिया. हालाँकि यूपी ने मैच में अच्छी शुराआत की थी और पहले हाफ़ में ज़्यादातर समय वह बढ़त ही बनाए हुई थी. लेकिन पहले हाफ़ की समाप्ति तक पुणे ने स्कोर बराबर कर दिया.
इसके बाद मैच काफ़ी हद तक बराबरी पर चला लेकिन दूसरे हाफ़ में पुणे की टीम ने अच्छी वापसी की और यूपी पर बढ़त बनाई. पुणेरी पल्टन के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया और यूपी योद्धा के रेडारों को अंक लेने से रोके रखा. अंत के कुछ मिनटों में नितिन ने दो अंक दिलाकर स्कोर 37-36 कर दिया. इसके बाद सुरेंदर सिंह के द्वारा पूरी कोशिश की गई कि यूपी को अंक दिलाकर हार से बचाया जाए लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो सके और यूपी यह मैच हार गई.
इस जीत के साथ पुणेरी पल्टन की टीम एलिमिनेटर-3 में पहुँच गई है.
पटना ने हरियाणा को हराया
वहीं सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 69-30 के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में प्रदीप नरवाल मैच के हीरो रहे. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
प्रदीप ने एक साथ 6 डिफेंडरों को आउट किया, जोकि एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने 8 अंको की सुपर रेड लगाई. प्रदीप नरवाल ने एक मैच में 34 अंक हासिल कर एक नया इतिहास बनाया. इसके अलावा एक सीज़न में वह 300 अंक हासिल करने वाले पहले रेडर बन गए हैं.
पहले हाफ़ में पटना की बढ़त मात्र 7 अंको की थी. लेकिन दूसरे हाफ़ में पटना ने एक्सीलेरेटर पर पैर रखा और अपनी बढ़त को 40 अंको तक पहुंचा दिया. इसके बाद यह बढ़त एक ऐतिहासिक जीत में तब्दील हो गई.