नई दिल्ली. लीग के अंतिम मैच में दबंग दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में हुए रोमांचक मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने 34-31 से जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए यह लीग का आखिरी मुकाबला था जिसे वह निश्चित तौर पर जीत के साथ ख़त्म करना चाहती थी. एक समय दिल्ली को जीत की खुशबू भी आने लगी थी, लेकिन अंतिम पांच मिनट में पुणेरी पल्टन ने बाज़ी पलट दी.
पहले हाफ़ की समाप्ति के बाद दिल्ली ने पुणे पर 14-10 की बढ़त बना ली थी. दबंग दिल्ली के खिलाड़ी लगातार पुणे के डिफेंस पर भारी पड़ रहे थे. दूसरे हाफ़ में दिल्ली ने कुछ टैकल पॉइंट भी बटोरे और पुणे को ऑल आउट भी किया. लेकिन मैच के अंतिम पांच मिनट में पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया और बढ़त 30-25 की कर ली. एक समय लग रहा था कि यह मुकाबला दिल्ली अपने नाम कर लेगी. लेकिन यही तो कबड्डी का रोमांच है कि जहाँ अंतिम मिनट तक सबकी सांसे थमी रहती हैं.
बेंगलुरु की जीत
वहीं दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 38-32 से हरा दिया. बेंगलुरु बुल्स की ओर से डिफेंस में महेंद्र सिंह ने 10 अंक हासिल किए तो वहीं रोहित कुमार ने 13 अंक बटोरे.
मालूम हो कि हार के बाद भी यूपी योद्धा सुपर प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब रहा है. यूपी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.