हमीरपुर(सुजानपुर). गैस की नियमित आपूर्ति न होने पर टौणी कस्बे में ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने दरेकोटी में गैस सप्लाई की गाड़ी को बीच सड़क में रोक दिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुये वाहन चालक ने दूसरी गाड़ी मंगवाकर गैस की आपूर्ति की तब जाकर ग्रमीण शांत हुये.
इलाके में गैस की सप्लाई कई महीनों से नियमित रूप से नहीं आ रही है. हमीरपुर से गैस की आपूर्ति टोणी देवी में की जाती है लेकिन टौणी देवी में ही गाड़ी खाली हो जाती है. टौणी देवी में वाहन चालक गैस की आपूर्ति मनमाने ढंग से कर रहा था जिसे देखकर गांव वाले भड़क गये.
2 महीने से गैस नहीं मिली
दरकोटी में गैस की गाड़ी को रोककर वाहन चालक से इसका जवाब मांगा. टपरे पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार के साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि दरकोटी में 2 महीने से गैस की आपूर्ति नहीं की गयी है. वाहन चालक कई बहाने बनाकर गाड़ी को खाली कर ले जाता था. ग्रामीणों ने बताया की इन दिनों खेती-बाड़ी का समय होने के बावजूद पूरा दिन गैस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े रहना पड़ता है.
आज दरकोटी मे करीब सौ खाली सिलेंडर पड़े थे इनमें से कुछ को भर दिया जबकि ज्यादातर खाली रह गये. इसे देखकर ग्रामीण भड़क गये और गाड़ी को रोक लिया गया. ग्रामीणों के भड़कने के बाद वाहन चालक ने मौके की नजाकत को भांपते हुये हमीरपुर गैस एजेंसी पर फोन कर छोटी गैस की गाड़ी मंगवायी और देर शाम तक सिलेंडर बांटे. पंचायत उपप्रधान अजय कुमार ने बताया की इस समस्या से ग्रामीण नाराज हैं और अगर गैस की समस्या ऐसे ही आती रही तो गांव वाले इसका कड़ा विरोध करेंगे.