हमीरपुर(नादौन). नादौन के साथ लगती ग्राम पंचायत कोहला में मान खड्ड के पुल को बने हुए लगभग 17 साल बीत चुके हैं. लेकिन पुल पर लाइटें न लगी होने से रात को गुजरना मुश्किल होता है. कोहला निवासी हर रोज नादौन में अपने निजी कामों व व्यापार करने आते हैं. लेकिन देर रात को उन्हें अपने गांव जाना हो तो पुल पार करते समय अंधेरा होने की वजह से भय बना रहता है.
कर्मचारियों को घर जाने के लिए करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
कोहला में औद्योगिक क्षेत्र भी है. वहां के कारोबारियों व अन्य कर्मचारियों को देर रात अपने घर जाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ता है. पुल पर लाइटें न होने के कारण अंधेरा छाया रहता है. इसी वजह से महिलाएं व बच्चे अकेले में पुल पार करना नहीं चाहते.
पुल पर तो लाइटें लगाई ही नहीं गई हैं
राजीव एनिक्कू, रामए लक्की, केडी धीमान, मदन, सुशील शर्मा, मुनीष शर्मा, रोहित कुमार, श्याम कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार और अजय कुमार का कहना है कि कोहला औद्योगिक क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटें भी खराब रहती हैं और पुल पर तो लाइटें लगाई ही नहीं गई हैं.
विद्युत विभाग से आग्रह किया
इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ यहीं से कलूर मानपुलए चामुक्खा कूहनाए कालेश्वर महादेव व होशियारपुर आदि के लिए लोग निजी वाहनों से इस रास्ते से जाते हैं. उन्होंने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए.
उपमंडल अधिकारी नादौन अमित मेहरा ने बताया कि समस्या आज ही उनके ध्यान में लाई गई है. इस समस्या के हल के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे.